वर्ण के अनुसार कर्म करने से भारत बनेगा विश्वगुरु : पंडित चौबे

दुबहर: यदि समाज के सभी लोग अपने अपने वर्ण के निर्धारित कर्म को पूरी निष्ठा के साथ करें तो भारत निश्चित रूप से एक दिन विश्व गुरु बन जाएगा. यह बात प्रसिद्ध कथावाचक पंडित डॉ जय गणेश चौबे ने नगवा स्थित त्रिदंडी स्वामी गंगा घाट पर हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कही.

उन्होंने कहा कि आज कुछ स्वार्थी लोगों के कारण चारों वर्ण के लोग अपने कर्मों से विमुख हो गए हैं जिससे समाज का ताना-बाना जर्जर हो चुका है. जब समाज के लोग वर्ण के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने लगे तो समाज की व्यवस्था स्वयं पटरी पर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही विश्व शांति स्थापित हो सकती है.

कथा के दौरान उन्होंने न्यायालय के राम जन्मभूमि पर दिए गए फैसले का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत की न्याय प्रणाली से किसी भी धर्म के लोग आहत नहीं हो सकते. अदालत के निर्णय से जहां हिंदू खुश हैं वहीं मुसलमान भाई भी दुखी नहीं है कथा के दौरान भगवान कृष्ण और रुक्मणी विवाह की मनोहर झांकी निकाली गई.

इस मौके पर मौनी बाबा महाराज,नरेंद्र पांडे, चंद्रभूषण पाठक, बबलू सिंह, अरुण सिंह, लालू पाठक ,जगेश्वर मितवा, अनिल पाठक, जितेंद्र पाठक, पप्पू पांडे, हरिशंकर पाठक, केदार पाठक, आदित्य नारायण, सन्तोष यादव आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’