
बेल्थरारोड, बलिया. आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान को लेकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएबी इण्टर कालेज के प्रबंधक रितेश जायसवाल के अध्यक्षता में बहुत ही धूमधाम से साथ सोमवार को झंडारोहण आर्य विद्या सभा के मंत्री हुकूम चन्द्र जायसवाल द्वारा किया गया.
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रितेश जायसवाल,प्रधानाचार्य बनारस यादव समेत विद्यालय के सभी अध्यापक को ने शहीद स्मृति वीर शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता जय वंदे मातरम गगनचुंबी नारों के साथ पूरा विद्यालय गूंज गया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
विद्यालय एनसीसी स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने एक विशाल तिरंगा यात्रा जूलुस निकाला डीएवी इंटर कॉलेज से रेलवे चौराहा होते हुए मुख्य नगर मार्ग चौधरी चरण सिंह तिरहा बस स्टॉप होते हुए मधुबन ढाला के रास्ते फिर विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. और भारत माता की जय वंदे मातरम्, हिंदुस्तान जिंदाबाद, सुभाष चंद्र बोस अमर रहे,भगत सिंह अमर रहे,सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे, के नारे लगे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)