बलिया. श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव महापर्व का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. प्रथम दिन ” स्लोगन प्रतियोगिता” व चित्रकला, पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 11 वाणिज्य के छात्र ऋषभ कुमार के स्लोगन ” 75 साल हुए आजादी को, चलो आज फिर एकता दिखाते हैं, मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हैं” व “75 वर्ष आजादी के हर कोई उत्सव मनाए, भारत मां की शान तिरंगा हर घर में लहराए ” को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. द्वितीय स्थान पर कक्षा 11 बी एम के छात्र सरदार हरजीत सिंह का स्लोगन “आजादी का अमृत महोत्सव हम सबको मिलकर मनाना है, जन जन की भागीदारी से आत्मनिर्भर भारत बनाना है” व “स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाएं, कुछ इस तरह हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं” द्वितीय स्थान पर रहा.
प्रतियोगिता में तीसरा स्थान कक्षा 11 एम के छात्र अफजल अंसारी का रहा. इस प्रतियोगिता में कुल 36 छात्रों ने प्रतिभाग किया. निर्णायक मण्डल में पंकज कुमार सिंह, रईस अहमद,दिनेश यादव व बड़ेलाल कुमार भारद्वाज रहे.
चित्रकला,पेंटिंग्स प्रतियोगिता के प्रथम विजेता कक्षा 11 एम के छात्र नजमुद्दीन रहे. द्वितीय स्थान पर कक्षा 11 एम 1 के छात्र अफजल अंसारी रहे. तृतीय स्थान कक्षा 9 के छात्र अंकित कुमार को प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडल में रविप्रकाश, अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव व सत्येन्द्र पाण्डेय रहे.
प्रधानाचार्य ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को विद्यालय से प्रभातफेरी निकाला जाएगा व 13 अगस्त को नाटक की प्रस्तुति की जाएगी.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)