

सिकंदरपुर, बलियाः एडिशनल सीएमओ बलिया व उनकी टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर की की गई गहनता से जांच.
बुधवार को एडिशनल सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा व जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर योगेश पांडेय, सीयर अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का औचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण में कई प्रकार की कमियां पाई गई. जिसमें ब्लड जांच, एक्स-रे, लेबर रूम की साफ-सफाई आदि कमियां पाई गई तथा कुछ डॉक्टरों के ऊपर मनमाने तरीके से इलाज करने तथा बाहर की दवाएं न लिखे जाने की शिकायत को लेकर गहनता पूर्वक जांच की गई.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

वहीं व्याप्त गंदगी को लेकर एडिशनल सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिया.
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जो असुविधा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में हो रही है उसे बहुत जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.
वहीं बताया कि जो जांच नहीं हो रहा है उसको जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. इसके बारे में उन्होंने कहा कि मैं अपने उच्च अधिकारी से बात करके इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने के लिए कहूंगा जो जांच यहां नहीं हो पा रही है उसे जांच के लिए आपको बाहर न जाना पड़े. टीवी विभाग का बिल्डिंग जर्जर हो चुका है उसको जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाएगा. डॉ मुख्तार यादव, डॉ अभिषेक राय, डॉक्टर संदीप गुप्ता, डॉ राजेश आर्य, डॉ दिग्विजय, डॉक्टर भारती सिंह तथा डॉक्टर रूबी, यशराज सिंह , अवधेश कुमार, संदीप मिश्रा, सच्चिदानंद तिवारी ,आदि मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)
