बलिया। जिला अस्पताल परिसर स्थित सफाई कर्मियों के आवास में सोमवार को पति-पत्नी में विवाद हो गया. इस बीच पत्नी ने पति पर तेजाब फेंक दिया. उसका उपचार जिला अस्पताल में हुआ. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात सफाई कर्मी शारदा की बेटी रिंकी ने अपने पति थाना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बघुड़ी निवासी पर आपसी विवाद में तेजाब फेक दिया. जिससे उसका पति झुलस गया. इमरजेंसी में उसका उपचार कराया गया. सफाई कर्मी शारदा देवी का कहना है कि उसने अपने दामाद को पांच सौ रुपये बैंक में खाता खोलने के लिए दिया था. लेकिन उसने खाता खुलवाने के बजाय शराब पीकर घर पहुंचा. इसी बात को लेकर उसकी बेटी व दामाद में कहासुनी होने लगी. इसी बीच उसके दामाद ने उसकी बेटी पर तेजाब फेंकना चाहा. लेकिन बीचबचाव के दौरान तेजाब उसी पर पड़ गया. इस मामले में शारदा देवी ने पुलिस डायल 100 पर फोन किया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल की.