पीएचसी कोटवां के स्वास्थ्य कर्मियों को अक्टूबर से नहीं मिले मानदेय

  • होली से पहले भुगतान न देने पर दी तालाबंदी की चेतावनी

बैरिया : पीएचसी कोटवां में 500 से अधिक जेएसवाई लाभार्थियों, आशाओं और सुपरवाइजरों के कार्यों और मानदेय तीन माह से नहीं रुके हैं. होली होने से उन्होंने होली से पहले भुगतान की मांग की है. ऐसा न होने से पीएचसी कोटवां में धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी की चेतावनी भी दी है.

पीड़ितों का आरोप है कि पीएचसी कोटवां की व्यवस्था पूरे जिले के सभी पीएचसी से अच्छी थी. सितम्बर-अक्टूबर माह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां पर तैनात ऑनलाइन भुगतान देखने वाले का स्थानान्तरण कर दिया.

वहीं, यहां का कार्य बलिया के एनएचएम को दे दिया. बलिया में जिले भर का काम देखने वाले एनएचएम यहां आते ही नहीं हैं. ऐसी स्थिति में यहां पर अक्टूबर माह से ही विभिन्न मदों का भुगतान लम्बित है.

इसे कर्मचारी यहां अधिकारी स्तर से की गई अव्यवस्था बता रहे हैं. होली से पहले पूरे भुगतान की मांग कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’