मनियर क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने ली बुजुर्ग की जान

सांकेतिक चित्र

बांसडीह,बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजे में सड़क पार करते समय गुरूवार की रात एक बुजुर्ग को बाइक ने टक्कर मार दी। योगी बाबा स्थान के पास हादसे में घायल बुजुर्ग को पुलिस ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

मृतक बुजुर्ग की पहचान शिवपूजन पासवान (70 वर्ष) निवासी रानीपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि योगी बाबा का स्थान के पास वह शाम 7 बजे के करीब सड़क पार कर रहे थे तब किसी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक सवार फरार होने में कामयाब रहा। घटना के बाद शिवपूजन पासवान सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’