नगरा में पोखरी से मिला सिर का कंकाल, 13 महीने पहले मृत युवक का होने की आशंका

नगरा,बलिया. नगरा क्षेत्र के मलपहरसेनपुर गांव की एक पोखरी से मंगलवार को सुबह एक युवक के सिर का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेंज दिया. इसी पोखरे में 20 दिसंबर 2019 को एक युवक का धड मिला था.

गांव का युवक अंचल राजभर 22 वर्ष 8 अक्टूबर 2019 को रात में देवी जागरण देखने घर से निकला था उसके बाद उसका पता नही चल सका. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 20 दिसंबर 2019 को गांव की पोखरी से जलकुंभी निकालते समय अंचल राजभर का धड़ का कंकाल मिला था .

पुलिस ने उस समय भी कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इसके बाद परिजन नामजद एफआईआर के लिए थाने का चक्कर काटते रहे किंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की. थक हार कर मृतक के बडे भाई मिथिलेश राजभर ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 18 मई 2020 को गांव के ही विनोद, संतोष गोड व कपूरचंद धोबी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

अभी मिले खोपड़ी के कंकाल को भी उसी युवक का मानकर पुलिस चल रही है . पुलिस  युवक के दोनों कंकाल की जांच के लिए सैंपल विधि विज्ञान शाला लखनऊ भेज रही है .

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’