एचडीएफसी बैंक व रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

बलिया. आज दिन गुरुवार को जिला अस्पताल ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक एवं इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी डॉ जयंत कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ दिवाकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

 

एचडीएफसी बैंक के आपरेशन मैनेजर मुकेश कुमार द्वारा दोनों अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।

जिला अस्पताल ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक एवं इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया सफल आयोजन.

रक्त दान करने वालों में प्रथम रक्तदाता एचडीएफसी बैंक से अभिनव सिंह एवं रेड क्रास से प्रथम रक्तदाता सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा व सरदार जितेन्द्र सिंह रहे। इन दोनों रक्तदाताओं को डॉ जयंत कुमार एवं डॉ दिवाकर सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जयंत कुमार ने कहा कि रक्त दान महादान है, इससे बड़ा दान कोई नहीं ये हम सभी को करना चाहिए। रक्तदान करके आप कितने लोगों का जीवन बचाते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ दिवाकर सिंह ने कहा कि ये सभी रक्तदाता महादानी हैं। उन्होंने एचडीएफसी बैंक एवं इण्डियन रेड क्रास सोसायटी को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कहा कि रेड क्रास सोसायटी बलिया इस तरह का आयोजन समय समय पर करती रहती है।

एचडीएफसी बैंक से मुकेश कुमार ने कहा कि विगत कई वर्षों से बैंक रेडक्रास के सहयोग से इस तरह के शिविर का आयोजन करते आ रही है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव रेड क्रास डॉ आनंद कुमार ने कहा कि सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया गया है।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक से नवनीत कुमार, राहुल कुमार, रजनीकांत चौबे, इमरान खान, सर्वेश राय।

 

रेड क्रास से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, सरदार जितेन्द्र सिंह, कुमार अभिषेक, नंदिनी सिंह, डॉ ए के उपाध्याय (ब्लड बैंक इनचार्ज), डॉ अफजल अहमद, ज्ञानेंद्र दुबे आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’