घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक
बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पिण्डहरा के रघुनाथपुर मौजे में मक्के के खेत मे रखवाली कर रहे एक व्यक्ति को धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना की पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार पिण्डहरा के रघुनाथपुर मौजे के निवासी राजबली राजभर उम्र 35 वर्ष पुत्र बिजाधर राजभर प्रत्येक दिन की तरह बृहस्पतिवार रात्रि खाना खाकर चारपाई लेकर मक्के की खेत की रखवाली के लिये घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर गया था. रात में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम सहित पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह, तहसीलदार पंडित शिवसागर दुबे ,पुलिस क्षेत्रराधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक रबिन्द्र कुमार ,काली शंकर तिवारी, अजय यादव आदि पहुंच कर जांच में जुटे हैं.