लालगंज : बहुआरा में श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सह शतचंडी महायज्ञ जलयात्रा सह शोभायात्रा धूमधाम से निकली. शोभायात्रा में कई महात्माओं के अलावा हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
शोभायात्रा में यज्ञाचार्य मातलेश्वर पांडेय के साथ पवन तिवारी और वाराणसी से आये कई आचार्य शामिल थे. श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 18 जनवरी को संपन्न होगा.
मुख्य यजमान की भूमिका में दया शंकर पांडेय और सुरेंद्र नाथ सिंह रहे. परम पूज्य स्वामी विद्याभास्कर के तत्वावधान में यज्ञ संपन्न होगा.
परम पूज्य स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज पुष्कर और गंगापुत्र जीयर स्वामी क़ा प्रवचन भी प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे से होगा.