


बांसडीह : रविदास जयंती के अवसर पर बांसडीह में संत रविदास मंदिर पावर हाउस के पास से भव्य जुलूस निकाला गया. बांसडीह बड़ीबाजर होते हुए आम्बेडकर तिराहा और वहां से जुलूस सन्त रविदास मंदिर पर आकर समाप्त हुआ. इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.


गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि सत गुरु रविदास जी भारत के उन चुनिंदा महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता भाईचारा का संदेश दिया. सन्त ने जीवन भर समाज में फैली जात पात की कुरीतियों के अंत के लिए काम किया.
उन्होंने कहा कि संत रविदास हमेशा सीख देते थे अगर मन पवित्र हैं तो हमें प्रभु की विशेष कृपा मिलती है. जुलूस और गोष्ठी में सपा नेता हरेंद्र सिंह, बसपा प्रभारी सुरेंद निसाद, प्रदीप, दीवान, लक्ष्मण, राजेश राम,संतोष राम,आदि शामिल थे.