बलिया: विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रावधानो को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रसड़ा तहसील के प्राथमिक विद्यालय खरसरा में जागरूकता शिविर लगाया गया.
शिविर में प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. लोगों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया. कुमार ने कहा कि आप जागरूक होंगे तभी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे. सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगीं जब इसका लाभ लेंगे.
इस मौके पर तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम प्रधान, पैरा लीगल वालंटियर के साथी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.