लड़कियां तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रोजगार से जुड़ेंगी तो समाज का भी विकास होगा

रसड़ा (बलिया)| पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के प्रशिक्षण हाल में आवासीय हाई स्पीड सिलाई प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त किशोर किशोरियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रामअशीष, विशिष्ट अतिथि फादर जान अब्राहम, संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियो एवम किशोरों को प्रमाण पत्र देते हुये कहा कि जब लड़कियां तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रोजगार से जुड़ेगी तो अपना विकास के साथ साथ समाज के विकास में भी सहायक होंगी. किशोरियां जितनी सशक्त होंगी, उतना ही समाज सशक्त होगा. प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य गीत कौव्वाली संगीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

फादर ज्ञान प्रकाश ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रशिक्षण के बाद इनको कीटेक्स गारमेंटस प्रा0 लि 0 केरल में रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही सबका अभार व्यक्त किया. इसमें 43 किशोरियों एवं कंप्यूटर में 15 किशोर किशोरियों ने प्रशिक्षण लिया. कु खुशबु ने सिलाई प्रशिक्षण एवं भरत ने कंप्यूटर प्रशिक्षण के अनुभव बाटे. इस मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, फादर प्रेमचन्द, सिस्टर वेनेदिकता अदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’