सहतवार, बलिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बृहस्पतिवार की सुबह 9:10 बजे के करीब अप सारनाथ एक्सप्रेस के आने के पश्चात ट्रेन में चढ़ते समय युवती का पैर फिसल जाने के कारण उस युवती का दाहिना पैर कट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों सहित स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां युवती की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों द्वारा वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के नैना मठिया निवासिनी कुमारी रूबी उम्र 17 साल पुत्री पप्पू गिरी अपनी माता के साथ रिश्तेदारी में शादी हेतु मध्य प्रदेश जा रहे थे ।सुबह सारनाथ ट्रेन के आने के पश्चात ट्रेन की सीढ़ी पर चढ़ते समय रूबी का पैर फिसल गया। जिससे ट्रेन के जद में आने से युवती का दाहिना पैर कट गया । तब जाकर स्थानीय लोगों ने स्टेशन परिसर में ही बवाल काटा तथा ट्रेन को नहीं जाने दिया गया। करीब सारनाथ ट्रेन 10 मिनट तक रुकी रही। जीआरपी के बहुत समझाने बुझाने के बाद ट्रेन को बलिया के लिए रवाना किया गया । वही इस घटना की जानकारी होने के पश्चात पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
(श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)