रात में हुआ निकाह सुबह दिलाया तलाक!

गाजीपुर जिले में तलाक का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है. यहां एक गांव में रात में निकाह हुआ और दूसरे दिन सुबह दूल्हे से तलाक दिलवाया गया. हैरान करने वाली यह घटना कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है.

 

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति की बेटी का निकाह था. शादी अक्टूबर में ही तय हो गई थी अब पूरे धूमधाम के साथ बिहार के बक्सर से बारात आई थी. रात में घरातियों ने बारातियों का स्वागत किया. निकाह पढ़ा गया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सुबह के वक्त जब कुछ रस्मों के लिए महिलाओं ने दूल्हे को बुलाया तो उन्हें दूल्हा का हाथ और पैर पोलियोग्रस्त लगा. यह बात जब लड़की को पता चली तो उसने विदाई से इंकार कर दिया. लड़के वालों पर आरोप लगा कि उन्होंने दूल्हे के पोलियोग्रस्त होने की बात छिपाई. इस पर विवाद बढ़ा और पुलिस को खबर दी गई.

 

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, वहां सुलह समझौते की कोशिशें हुईं. तय हुआ कि दूल्हा लड़की को तलाक देगा और मेहर की 5 हजार की रकम भी देगा. इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. बाराती बिन दुल्हन के ही वापस लौट गए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE