छठ पर गाजीपुर के घाटों पर दिखा ऐसा नजारा

गाजीपुर। जनपद के बाराचंवर, ताजपुर, गोसलपुर, दुबिंहा, उतरांव पतार, राजापुर, लट्ठूडीह, देवरिया, मसौनी, गोंडऊर, पातेपुर, पैकवली जोगा, कामेश्वर धाम कारो, करीमुद्दीनपुर समेत सभी गांवों में रविवार को विधिवत पोखरों, तालाबों एवं नदी के किनारे बने छठ घाटों पर छठ मैया का विधि विधान से पूजन किया गया.

gzp_chatha_6

सर पर दौरी एवं कंधे पर गन्ना लेकर छठ व्रती महिलाओं के साथ उनके घर के पुरूष एवं लडके छठ घाट पर पहूंचे. व्रती महिलाएं अपने हाथ में कलश लिए गीत गाती हुई घाट तक पहुंची. छठ घाट पर अस्ताचल गामी भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद सूप में भरे भोग सामग्री को चढ़ा कर पुन: छठ मैया के गीत गाती हुई अपने हाथों में कलश एवं अखण्ड दीपक लेकर महिलाएं घर वापस आईं.

gzp_chatha_2

कुछ श्रद्धालु महिला व्रती कमर भर पानी में खडी होकर पूजन करती हैं. कुछ व्रती महिलायें सडक पर लेट कर अपने घर से छठ घाट पर पहूंची. छठ घाट पर रोशनी का जगह जगह इंतजाम किया गया था. यह अखण्ड दीपक पूरी रात जलेगा. सोमवार को भोर में सभी व्रती महिलाएं पुन: छठ घाटों पर पहुंचेंगी. वहां पर उदयागामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अपने घरों को वापस लौटेंगी.

gzp_chatha

गहमर थाना के सेंवराई में सपा विधायक पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, सैयदराजा में विधायक मनोज सिंह, गाजीपुर में खिडकी घाट पर गंगा किनारे धर्मार्थ मंत्री विजय मिश्र व राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी धर्म पत्नी ममता राय ग्राम प्रधान करीमुद्दीन पुर एवं अपने परिजनों के साथ मिश्र बाबा के पोखरे पर अस्ताचलगामी भाष्कर को अर्घ्य देकर पूजन सम्पन्न कराया. करीमुद्दीन पुर स्थित मिश्र बाबा के पोखरे को विधिवत साफ सफाई करवा कर प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय के द्वारा पोखरे के चारों तरफ प्रकाश की सुन्दर व्यवस्था करवाई गई है. सुरक्षा के लिहाज से करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष राम सिंह, एसआई अमरेन्द्र यादव अपने साथ पुलिस कर्मियों को लेकर क्षेत्र में चक्रमण करते रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’