गडहांचल ने खो दिया अपनी माटी का अनमोल रतन: गोपाल राय

मंच ने स्व. दूधनाथ सिंह को गड़हा गौरव से किया था सम्मानित

बलिया। प्रख्यात साहित्यकार दूधनाथ सिंह की मौत की खबर सुनकर गड़हांचल में शोक की लहर दौड़ गई. एक दूसरे से संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया. भरौली मे गड़हा विकास मंच के कैंप कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें गड़हा गौरव से सम्मानित दूधनाथ सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक शोक व्यक्त किया गया. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गायक एवं अभिनेता गोपाल राय ने भारतीय हिंदी साहित्य के इतिहास में दूधनाथ सिंह को श्लाका पुरुष बताते हुए गडहांचल के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया. इस अवसर चन्द्रमणी राय अध्यक्ष गड़हा विकास मंच, विजेन्द्र राय महासचिव, रणविजय राय ग्रामप्रधान, डा. सुनिल तिवारी, सुशील राय अध्यक्ष किसान मोर्चा बक्सर, हरेराम राय प्रवक्ता, कमलेश राय, कृष्णा पान्डेय, गर्जन तिवारी, अजय राय, छोटक राय, मुन्ना राय, कुन्दन राय, राहुल राय, अभिनव राय, अविनाश राय, रामजी राय इत्यादी लोगो ने श्रध्दांजलि दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’