गरीबी से परेशान महिला ने नदी में लगायी छलांग, मछुआरों ने बचाया

बैरिया : गरीबी और पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर बुधवार की दोपहर एक विधवा ने जयप्रभा सेतु से छलांग लगा दी. राहुल बीन तथा नारायण बीन आदि मछुआरों ने डूब रही महिला को नौका के सहारे नदी से बाहर निकाला.

बाद में जख्मी महिला को एम्बुलेंस से ग्रामीणों ने मांझी पीएचसी पहुंचाया. वहां जख्मी महिला का इलाज चल रहा है. होश में आने के बाद महिला ने अपना नाम देवंती कुंअर और गांव का नाम भगवानपुर थाना बैरिया जिला बलिया बताया.

उसने बताया कि उसके पुत्र हरेंद्र साह और जितेंद्र साह गरीबी से जूझ रहे हैं. वह उनपर बोझ बनने के बजाय आत्महत्या करना चाह रही थी. यही सोचकर उन्होंने नदी में छलांग लगाने का फैसला किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’