बैरिया : सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील के सभागार में 48 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें एसडीएम ने मौके पर 4 समस्याएं निबटा दी गयीं. शेष मामले संबंधित अधिकारियों को सौंप दिये गये.
इस दौरान ग्राम पंचायत गंगापुर के बरमेश्वर यादव, स्वामीनाथ यादव, सरल यादव, योगेन्द्र यादव, संतोष कुमार ने सुरेमनपुर हेमन्तपुर में सड़क मार्ग पर दबंगो द्वारा चकरोड अतिक्रमण की शिकायत की. एसडीएम ने तहसीलदार को कार्रवाई का आदेश दिया.
वही, मधुबनी के वीरेन्द्र गोड़ कब्जा दिलाने, पसुराम गोड़ भूमि विवाद, भगवानपुर के छीटेश्वर तिवारी वृद्धा पेंशन, मधुबनी के देवकृष्ण ने पैमाइश संबंधी शिकायत की.
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राशनकार्ड, मारपीट,बिजली,भूमि विवाद संबंधी 48 मामले आये. इनमें से चार मामलों का मौके से निस्तारण किया गया. इस मौके पर एसडीएम अशोक कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौड़, नायब तहसीलदार रजत सिंह, एसएचओ बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी, एसएचओ रेवती शिवमिलन, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह आदि उपस्थित थे.