सहतवार, बलिया. वेद प्रचार आर्य समाज सहतवार इकाई द्वारा चार दिवसीय चतुर्वेद महायज्ञ एवं अमृत मयी वेद कथा का आयोजन आर्य समाज मंदिर सहतवार में किया गया है.
यज्ञ 17 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा. जिसमें आचार्य ज्ञान प्रकाश वैदिक, श्रीमती नयन श्री प्रज्ञा ,पंडित लालमणि आर्य ,पंडित सोमेंद्र आर्य, डॉ राजेंद्र आर्य, पंडित अमरनाथ आर्य,पंडित सहदेव सरस जैसे विद्वान अपने बाड़ी से वेद का अमृत वर्षा करेंगे. इस आशय की जानकारी आर्य समाज सहतवार इकाई के प्रधान राज नारायण सिंह ने दी है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)