बैरिया : इब्राहिमाबाद उत्तर टोला में दरवाजे पर लगे रिहायशी मड़हा में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार गोवंश झुलस गए. उनमें से एक की मौत हो गई और तीन गंभीर हैं.
घटना बुधवार की रात करीब एक बजे की है. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से रात में ही आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दिलीप साहनी और अवधेश साहनी की झोंपड़ी में आग लगी थी. उसमें बांधी गई एक गाय और तीन बछिया गंभीर रूप से झुलस गई. एक बछिया की मौके पर ही मौत हो गई.
बची हुई एक गाय और दो बछिया बुरी तरह से झुलसी है. उनका इलाज राजकीय पशु चिकित्सालय बैरिया से कराया जा रहा है. दिलीप साहनी ने बताया कि झोपड़ी में रखे चौकी, चोकर और भूसा भी राख हो गये.
सूचना के बावजूद राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर जायजा लेने नहीं पहुंचा.