बलिया के शहरी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

बलिया: गंगा में आयी बाढ़ के कारण भरौली से सिताब दियर तक बलिया जिले के तकरीबन 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. शहर के भी कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को रोजमर्रा के काम में भी परेशानी हो रही है.

महावीर घाट से शिवपुर दियर जाने वाले मार्ग का संपर्क पूरी तरह कट गया है. शहर के बिचला घाट, लाड घाट पर तेजी से पानी के बढ़ने से तटवर्ती इलाकों के बाशिंदे कहीं और ठिकाना तलाशने लगे हैं.

दो दिन पहले शहर के बनकटा मुहल्ला और शनिचरी घाट रोड में बाढ़ का पानी घुस गया. कई घरों के लोगों को तो छत पर रहना पड़ रहा है. वहीं महावीर घाट के गायत्री मंदिर के आसपास इलाके में जलस्तर का बढ़ना कमोवेश जारी है.

खासकर दियारा क्षेत्र से आने-जाने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है. गंगा नदी का जलस्तर भी हर दो घंटे में एक सेन्टीमीटर बढ़ना लोगों की चिन्ता का विषय बना हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’