पांच दिन में सप्लाई बहाल हो, वरना….

बलिया। रघुनाथ फीडर से नगर के कदम चैराहा, अमृतपाली, भृगु आश्रम, सतनी सराय व गौशाला रोड आदि क्षेत्रों में होने वाली विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण गरमी से बेहाल तथा पानी की किल्लत से जूझ रहे शहरियों का गुस्सा चरम पर है. सोमवार को एक्सईएन को पत्रक सौंपकर पांच दिन का अल्टीमेटम लोगों ने दिया है.

इसे भी पढ़ें – बिन बिजली नगवा सून, बाकी जो है हइए है

विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए एक्सईएन को दिया पत्रक

सोमवार को एक्सईएन को दिये पत्रक में लोगों ने कहा है कि पिछले पांच दिनो से सप्लाई बाधित है, लेकिन विभागीय अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है. कई बार मौखिक अनुरोध के बावजूद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. ग्रामीणों ने पत्रक के माध्यम से आगामी पांच  दिन मे आपूर्ति बहाल करने का अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि यदि इस अवधि में आपूर्ति बहाल नहीं हुई  तो भृगु आश्रम के पास एनएच- 31 को जाम कर दिया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी. इस अवसर पर हरेराम, राजेश गुप्ता, ददन यादव, राजू सिंह, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – कैथवली का ट्रांसफॉर्मर कब बदलेगा सरकार

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’