बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से अच्छेलाल तुरहा के घर में आग लग गई. इस आग में उसके गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया. अच्छे लाल शहर के माल गोदाम चौराहे पर लिट्टी बनाकर बेचता है. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया.
इसे भी पढ़ें:बसपाइयों पर भी हो कार्रवाई – विजय बहादुर पाठक
यह भी पढ़ें:अब प्रदूषण मापेंगे गुब्बारे
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें