खाना बनाते समय महिला झुलसी, गम्भीर

सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के कछुआ मठिया (बस्ती बुजुर्ग) निवासी 30 वर्षीय विवाहिता खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलस गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

कछुआ मठिया (बस्ती बुजुर्ग) निवासी हरिकिशुन की 30 वर्षीय पत्नी राधिका देवी रविवार की दोपहर चूल्हे पर खाना पका रही थी कि तेज हवा के कारण चूल्हे से निकली चिंगारी ने उसके साड़ी में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते उसकी पूरी साड़ी धू-धू कर जलने लगी. अचानक अपनी साड़ी में आग की लपटें देख वह घबरा गई और जोर- जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ दूरी पर काम कर रहे उसके पति हरिकिशुन ने अपनी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुन उसकी तरफ दौड़ा. आनन-फानन में वह घर में पड़े किसी कपड़े से ढक कर आग पर काबू पाया तब तक उसका शरीर पूरी तरह से जल चुका था. एंबुलेंस द्वारा परिवार वाले उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले आए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’