बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के हल्दीरामपुर गांव के पनिसरा टोले में किसान मांग पत्र लेकर सीयर विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार पासवान ने दिग्गज किसान रमाकान्त सिंह के घर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – राहुल के जाते ही रुद्रपुर में मिशन खटिया लूट शुरू
उनसे मुलाकात कर कांग्रेस के नीतियों के बारे में उन्हें बताया. साथ ही मांग पत्र भरवाकर समर्थन मांगा तथा उनसे 8090180901 पर मिस काल करवाकर उन्हें पंजीकृत करवाया. उनके मोबाइल व घर पर पार्टी का स्टिकर भी चपकाया. इस मौके पर बलिया विधानसभा क्षेत्र के नेता व पीसीसी सदस्य रंजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, सीपी सिंह, अभिषेक सिंह, पप्पू यादव, सुरेन्द्र आदि उपस्थिति रहे.
इसे भी पढ़ें – हत्या के मामले में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.