छितौनी पहुंचे अमेरिका के पर्यावरण वैज्ञानिक जॉन माइक वॉलेस

  • हर रविवार के दिन गांव की सफाई करते हैं छितौनी के युवा

बांसडीह: स्वच्छता में मिसाल कायम करने वाला बलिया का छितौनी गांव सुर्खियों में है. बता दें कि इस गांव के सभी युवा रविवार को सुबह दो घंटे सफाई अभियान में लग जाते हैं. वर्ष 2016 से यह गांव श्री छितेश्वर नाथ स्वच्छता समिति जुड़ा है. उसी छितौनी गांव में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण वैज्ञानिक यूनिवर्सिटी ऑऱ वाशिंगटन (अमेरिका) के प्रोफेसर जॉन माइक वॉलेस पहुंचे हैं.

प्रो. वॉलेस इलाके के प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. गणेश पाठक के सौजन्य से यहां आये हैं. प्रो वॉलेस के साथ बांसडीह डीपी सिन्हा कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रवक्ता डॉ. अभिनव पाठक और बीएचयू के युवा वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक ने भी छितौनी के तालाब और यहां के परिस्थितिक तंत्र को समझा.

इस दौरान उनलोगों ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. प्रो. वॉलेस ने तालाब की रंगीन आकर्षक मछलियां और यहां चल रहे निर्माण कार्य पर खुशी जतायी. साथ ही, समिति के प्रवक्ता मनोज दुबे से स्वच्छता समिति के कार्यो पर चर्चा किया. समिति के सदस्यों से मुलाकात कर हर रविवार सुबह 5 बजे से बजे तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के लिए उनकी सराहना भी की.

प्रो. वॉलेस ने डॉ गणेश पाठक समिति के अध्यक्ष कौसल मिश्र और संरक्षक भानदेव दास से यहां के मंदिर की जानकारी ली. प्रो.वॉलेस ने पुनः छितौनी आने का वादा किया. समिति के सभी सदस्यों ने सुदूर गांव में एक विदेशी मेहमान के आने पर खुशी जताते हुए स्वागत किया.

इस अवसर पर सोनू दुबे, अशोक राज, भगवान यादव, राहुल मिश्र, अंकित चौबे, कन्हैया प्रजापति, बिनोद दुबे, वासुकीनाथ पाण्डेय, कुस यादव आदि समिति के सदस्य मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’