भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए कैम्प मोड में काम करें कर्मचारी-डीएम

facial detection ekyc to replace thumb impression of old farmers

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

के के पाठक, बलिया

बलिया. जिलाधिकारी बलिया ने निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए कैम्प मोड में अभियान 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर, 2024 तक चलाया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी.

उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कृषक की भूमि का सत्यापन, आधार सीडिंग, कृषक की सहमति प्राप्त करने के लिए मोबाइल एप का उपयोग कर सम्बन्धित कृषक का आधार एवं ई-केवाईसी कराने का कार्य गठित टीम द्वारा किया जा रहा हैं। इस योजना के लिए बनाये गये वेब पोर्टल upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल ऐप Farmer Registry up के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री किया जा रहा है।

फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक. पंचायत, गन्ना एवं उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कार्मिक,खण्ड तकनीकी प्रबन्धक (बीटीएम) एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक (एटीएम) द्वारा सम्पादित्त कराये जाने के लिए तहसीलवार/राजस्व ग्रामवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए प्रतिदिन के कार्यों के अनुश्रवण के लिए सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक को पर्यवेक्षकीय अधिकारी तथा नायब तहसीलदार/उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है,जो अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले राजस्व ग्रामों के पर्यवेक्षण एवं फिल्ड के आवश्यकतानुसार भू-अभिलेखों का सत्यापन सम्बन्धित दिवस में की गई कार्यवाही राजस्व लेखपाल के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे।

स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान डुग्गी/मुनादी कराकर कृषकों को कैम्प आयोजन की तिथि/समय/स्थान के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर कैम्प में शत-प्रतिशत किसानों की प्रतिभागिता कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे। राजस्व ग्राम स्तर पर प्रातः 9.30 बजे से सायं 05 बजे तक फार्मर रजिस्ट्री तैयार किये जाने के लिए नामित कार्मिकों द्वारा उपस्थित होकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना सुनिश्चित करेंगे.

उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्रीमती अंकिता यादव को नोडल अधिकारी तथा तकनीकी सहायक अश्वनी त्रिपाठी एवं तकनीकी सहायक सुरेन्द्र कुमार मौर्या की ड्यूटी पर्यवेक्षकीय कार्य के लिए लगाई गई है. कंट्रोल रूम का नंबर 9453629379  तथा 9450185140 है.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’