धनकुटी मशीन के पट्टे में फंस कर वृद्ध की मौत

नगरा(बलिया)। क्षेत्र के खनवर गांव में धनकुटी के पट्टे में फँसकर शनिवार को वृद्ध का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नगरा थाना क्षेत्र के खनवर गाँव मे विजयी राजभर के दरवाजे पर ट्रेक्टर में लगीे धनकुटी मशीन से धान की कुटाई चल रही थी. बगल में ही गांव के 68 वर्षीय स्वामीनाथ उपाध्याय खड़े थे. इसीबीच तेज रफ्तार में जुगाड़ गाड़ी को आते देख वृद्ध धनकुटी के तरफ बढ़े और असन्तुलित होकर धनकुटी के पट्टे गिर गये. वृद्ध के गिरते ही गर्दन धनकुटी के पट्टे पर पड़ गई. जिससे सिर और धड़ अलग अलग हो गया बृद्ध की ठौरे मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’