पंचायत उप चुनाव के लिए आठ निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन सितम्बर/अक्टूबर में होगा. इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गोविन्द राजू एनएस ने विकास खण्डवार 08 निर्वाचन अधिकारी और 08 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – आज भी यहां झूठ बोलने की हिम्मत कोई नहीं करता

विकास खण्ड गड़वार के लिए जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, दुबहड़ में सहायक निदेशक बचत हरेन्द्र ओझा, बांसडीह में सहायक निबन्धक सहकारी समिति अभय कुमार सिंह, रेवती में अपर अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी कृष्णानन्द उपाध्याय, सोहांव में जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, हनुमानगंज में जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश कुमार सिंह, नगरा में अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य एवं नवानगर में अपर जिला बचत अधिकारी रतन कुमार श्रीवास्तव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. इन निर्वाचन अधिकारियों के सहयोग के लिए आठ सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

बलिया लाइव की लेटेस्ट खबरें 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’