सिकंदरपुर में सुबह से ही दिख रहा बंद का असर

सिकंदरपुर, बलिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पत्रकार संगठन द्वारा सिकंदरपुर में दुकानों को सुबह से ही बंद करा दिया गया. इस दौरान सारे व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. सुबह 7बजते ही सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार बस स्टेशन चौराहे पर पहुंच गए तथा उन्होंने मनियर मार्ग, बालूपुर मार्ग, बलिया मार्ग, बेल्थरा मार्ग तथा मुख्य बाज़ार मार्ग में व्यापारियों से निवेदन करके उनकी दुकानों को बंद कराया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप सभी पत्रकारों का सहयोग करें इस दौरान सभी व्यापारियों ने एक साथ अपनी दुकानों को बंद रखा तथा पत्रकारों का सहयोग किया.

पत्रकारों में प्रमुख रूप से घनश्याम तिवारी, शंभू नाथ मिश्रा, अजय तिवारी, धीरज मिश्रा, संतोष कुमार, इमरान खान, अजीत पाठक, लड्डन भाई, बख्तियार खान, गौहर खान, अतुल राय, गोपाल, ज्ञानप्रकाश आदि लोग शामिल रहे.

पत्रकारों द्वारा बंदी का एलान करने के बाद सिकंदरपुर में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया तथा पत्रकारों के साथ उन्होंने सिकंदरपुर में व्यापारियों को निवेदन कर दुकानों को बंद करवाया.

इस दौरान सिकंदरपुर की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रुप से श्री राम चौधरी, नियाज अहमद, भागवत विंद, जयप्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, भोला पासवान, कृपा शंकर वर्मा, गौतम वर्मा, मोहम्मद कलीम आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.

पत्रकारों के समर्थन में छात्र संघ ने सुबह से ही भरपूर सहयोग दिया. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश यादव के नेतृत्व में छात्र संघ के छात्र नेताओं ने पत्रकारों संग पूरे सिकंदरपुर कस्बे की दुकानों को बंद करवाया, जिसमें जितेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, अशोक यादव, रोशन यादव, शहजाद अंसारी, अजीत पासवान आदि छात्र नेता शामिल रहे .

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’