जीराबस्ती में विवाहित महिला की संदिग्ध मौत, पति हिरासत में

सुखपुरा : थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

बताया जाता है कि जीराबस्ती के रहने वाले संतोष तिवारी के परिवार के सदस्य किसी पड़ोसी के घर खाने पर गये हुए थे. हालांकि संतोष की पत्नी बबीता घर पर ही थी. जब घर के लोग वापस आये तो देखा कि बहू बबीता की हालत गंभीर है. यह देख वे घबरा गये.

परिवार के लोग बबीता को जिला अस्पताल ले गये. वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बबीता को मृत घोषित कर दिया.

इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मामले की तफ्तीश पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. घरवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बबीता के पति संतोष तिवारी को हिरासत में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’