सीएचसी में दर्जनों मरीज पहुंचे, डॉक्टर-फार्मासिस्ट का पता नहीं

  • मरीजों का कहना था पिछले दो दिनों से यही है हाल

 

बांसडीह : चिकित्सक या फार्मासिस्ट के न होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगउर में सोमवार को इलाज कराने आये मरीजों के सामने विकट स्थिति उतपन्न हो गयी. किसी ने मोबाइल फोन पर इसकी सूचना भाजपा नेताओं को दी.

जब भाजपा नेता स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो चिकित्सक के कमरे में ताला लगा देखा. फार्मासिस्ट भी मौजूद नहीं थे. दर्जनों की तादाद में मरीज इलाज के लिये इंतजार कर रहे थे.

भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन को मोबाइल फोन के जरिये स्थिति बतायी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तत्काल सीएचसी पर डाक्टर दीपक गुप्ता को भेजा गया.

इलाज के लिए बांसडीह क्षेत्र के हालपुर, खेवसर, राजपुर, नगर से रामावती देवी, प्रभावती देवी, मुन्नी देवी, राधेशयम सहित अनेक लोग पहुंचे हुए थे. मरीजों का कहना था कि दो दिनों से वे लोग आ रहे हैं. कोई डाक्टर नहीं मिल रहा है.

ओझा ने कहा कि अगर सीएचसी पर कोई चिकित्सक नियमित नहीं बैठता है तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जायेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’