दुबहर (बलिया)। थाना क्षेत्र के विशेनी डेरा मोड़ पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात लगभग दो बजे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 6 लोग सफर कर रहे थे. दुर्घटना के दौरान वाहन में आगे बैठे दीपक पाल (23 वर्ष) पुत्र लीला पाल निवासी चैन छपरा, थाना रिवीलगंज, जिला छपरा और महेंद्र (20) पुत्र बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया. वहां इलाज के दौरान दीपक पाल की मृत्यु हो गई. वाहन संख्या यूपी 65 एएम 7545 बलिया से बैरिया की तरफ जा रहा था. वाहन में ड्राइवर सहित तीन लोग आगे बैठे थे और तीन लोग पीछे बैठे थे. दुर्घटना में बाकी लोगों को भी चोट लगी लोग है, मगर हल्की फुल्की. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. घायलों को किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया, परंतु अन्य लोग जो वाहन में बैठे थे, दुर्घटना के बाद मौके से खिसक लिए. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ड्राइवर मुकेश राम (22) पुत्र लालबाबू निवासी सिताबदियारा, लाला टोला, थाना रिवील गंज चला रहा था. अन्य घायलों में नीरज सिंह पुत्र राजकुमार गुरु टोला, सिताब दियारा और सूरज शामिल हैं.