बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शुक्रवार को हनुमानगंज ब्लाक के मंडी स्थित धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र पर उपलब्ध बोरे की संख्या, किसानों का पेमेंट स्टेटस सहित धान खरीद की अन्य व्यवस्था की जांच की.
निरीक्षण के दौरान एक किसान ने चार दिन पहले अपना धान देने के बाद उसका मूल्य खाते में नहीं आने की बात कही. जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अन्य किसानों से भी खरीद से जुड़ी सुविधाओं के बारे में पूछा.
केंद्र प्रभारी को किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय में अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. डिप्टी आरएमओ इसकी नियमित समीक्षा करते रहें. यह भी निर्देश दिया कि हर केंद्र पर जरूरी व्यवस्था के साथ टोकन के अनुसार नियमानुसार खरीद सुनिश्चित कराएं. अपर जिलाधिकारी राम आसरे साथ थे.