
बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट के सभागार में सभी कलेक्ट्रेट कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.
उन्होंने शपथ दिलाई कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.’

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस दौरान सीआरओ प्रवरशील बरनवाल, अपर जिलाधिकारी रामआसरे, सिटी मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दुबे, डिप्टी कलेक्टर मोती लाल यादव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव समेत समस्त कलेक्ट्रेट स्टाफ़ मौजूद थे.