बलिया: DM भवानी सिंह खंगारौत ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सेवा प्रदाता से जुड़ी कार्यवाही में लापरवाही पर वित्त एवं लेखाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) रामनगीना को निलंबित करने पत्र भेजने को कहा. शाम तक कार्य पूरा नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी.
उन्होने कहा कि बीएसए कार्यालय में कार्य की स्थिति ठीक नहीं है. सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी रामनगीना से सेवा प्रदाता से जुड़ी फ़ाइल के संबंध में पूछताछ की. 28 अगस्त को शासन से आए पत्र पर अग्रिम कार्यवाही नहीं करने और फ़ाइल पास रखे जाने पर नाराज डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी. बीएसए को किसी दूसरे अधिकारी को डबल एओ का चार्ज देने का निर्देश दिया.
इसके बाद जिलाधिकारी ने टेबलवार कर्मचारियों से नाम, पदनाम एवं कार्य के बारे में पूछा और हाजिरी रजिस्टर देखा. वहीं लिपिको से कार्य संबंधी जानकारी ली और एक लिपिक से हिंदी टाइप कराकर चेक भी किया.
इस दौरान वहां पहुंची कुछ महिलाओं ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हुए एडमिशन को लेकर स्कूल संचालकों की शिकायत की. DM ने कहा कि सभी बच्चों का एडमिशन किया जाएगा.