बलिया: बलिया के एक प्राइमरी स्कूल में दलित, पिछड़े व सामान्य बच्चों के बीच 29 अगस्त को जातिगत भेदभाव की बात पर BSP नेताओं से बेरुखी दिखाने को लेकर डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने प्रेसनोट जारी कर माफी मांगी है. डीएम के मुताबिक उनके स्कूल पहुंचने से पहले ही कुछ लोग कुछ लोग वहां उपस्थित थे. जब उनसे अपने साथ बच्चों व अभिभावकों से बात करने के लिए कहा तो वे तैयार नहीं हुए. खंगारौत ने माना कि उन्हें उनके साथ ऐसा सलूक नहीं करना चाहिए था. इसके लिए उन्होंने सबसे करबद्ध और नतमस्तक हो माफी मांगने की बात कही.
इस संबंध में बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट में कहा था कि यूपी के बलिया जिले के सरकारी स्कूल में दलित विद्यार्थियों को अलग बिठाकर भोजन कराने की खबर दुःखद व अति-निन्दनीय है। उन्होंने जातिवादी भेदभाव के दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
https://twitter.com/dmballia/status/1168517799775354882