राज्यपाल के आने को लेकर डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

  • जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शरीक होंगी 12 दिसंबर को

बलियाः प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 12 दिसम्बर को आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने तैयारियों का जायजा लिया. हेलीपैड, स्वीस कॉटेज, दीक्षांत समारोह स्थल और डाकबंगले में जाकर जरूरी व्यवस्था परखी.

 

 

साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल के हिसाब से हर तैयारी होनी चाहिए.

 

एसपी के साथ हेलीपैड पर पहुंचे डीएम ने आरआई पुलिस लाईन से बातचीत की. पुलिस लाइन की सफाई का कार्य जारी था. वहीं पास नवनिर्मित स्वीस कॉटेज को भी अधिकारियों ने देखा. डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को वहां की हर कमी पूरी कराने का जिम्मा दिया.

 

 

इसके बाद बहुद्देशीय सभागार में गए. वहां हॉल के अलावा ग्रीन रूम, डायनिंग हॉल, चेंजिंग रूम आदि जगहों पर बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया.

 

 

एसपी आफिस-अशोका होटल वाले रोड से सभागार की ओर से आने वाले रास्ते को सुगम बनाने के लिए रोड के पास नाली पर और चौड़ा करने की जिम्मेदारी लोनिवि के इंजीनियर को सौंपी. नगरपालिका के अधिकारी को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’