विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा मंडलायुक्त ने

बलिया: मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों से योजनावार विस्तृत जानकारी ली. निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में कहा कि धनराशि हो तो निर्माण कार्य में तेजी बनी रहनी चाहिए.

कमिश्नर ने कहा कि श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत रोजगार सेवकों का पंजीकरण कराने के लिए कहा. कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन भी तेजी लाने के लिए कहा. उन्होंने सभी बीडीओ को ऑनलाइन पेंशन आवेदन का सत्यापन समय से करने का निर्देश दिया. कटहल नाला, भाखड़ा नाला के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गयी. निर्माण कार्यों में अनावश्यक देरी पर कड़ी कार्रवाई होगी.

एक हफ्ते में पूरा करायें स्वच्छ भारत मिशन के अधूरे कार्य

मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की स्थिति पर असंतोष जताया. उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को हर घर शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जिनके खाते में शौचालय का पैसा 20 लाख से ऊपर है, उनको चार्जशीट जारी करें. अधूरे शौचालय निर्माण कार्यों को एक सप्ताह में पूरा कराने का निर्देश दिया.

मंडलायुक्त ने कहा कि इसकी दोबारा समीक्षा 14 नवंबर को होगी. लापरवाही मिलने पर एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई होगी. मनरेगा की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड बेरुवारबारी, नगरा, रसड़ा, सीयर, मुरली छपरा, बैरिया और सोहांव की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, डीडीओ शशिमौली मिश्र आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’