मेड़ के लिए विवाद, मार-पीट में आधा दर्जन घायल, एक की मौत

सहतवार(बलिया)। शनिवार को सुबह सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहर में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई, आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जमीनी विवाद में हुए मारपीट के दौरान मृत युवक के भाई राजनारायण के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.
शनिवार की सुबह 9 बजे के करीब कुशहर निवासी श्यामनारायण वर्मा अपने परिवार के साथ सीता के डेरे के पास अपने खेत मे मूंगफली की बुआई करने पहुंचे थे. उसी समय लक्ष्मण वर्मा और शुक्ल वर्मा के पक्ष के लगभग 9-10 की संख्या में लोग पहुंचकर मेड़ को लेकर विवाद करने लगे. मेड़ को लेकर वाद-विवाद चल ही रहा था कि लक्ष्मण वर्मा के पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे और कुदाल से हमला बोल दिए.
हमले में श्यामलाल वर्मा (42), राज नारायण, दुर्गावती, अवधेश, रविन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोग घायलों को उठाकर इलाज के लिए रेवती हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देख बलिया के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान श्यामलाल वर्मा की मौत हो गई. पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’