सिकंदरपुर(बलिया)। बस स्टेशन चौराहे पर पुलिस पिकेट के पास शुक्रवार की सांय सिकंदरपुर से घर जा रहे हैं 50 वर्षीय अधेड़ को ट्रक ने रौंदा. गंभीर अवस्था में वृद्ध को सीएचस के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
थाना क्षेत्र के मिसिर चक निवासी राम अशीष शाम को अपने घर जा रहे थे कि मनियर के तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक उनके पैर पर चढ़ गया. जिससे उनका पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.