बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फलियां से पहले हिमांशु भटनागर के आदेशानुसार, हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एवं सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) बलिया के संचालन में दिनांक 05 मई को समय 11:30 बजे जनपद के समस्त तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति की बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई, 2022 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी.
बैठक में दिनांक 14मई, 2022 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी. श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, बलिया एवं सिविल जज (सीनियर डिविजन)/प्रभारी सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति को उनके क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित राजस्व वादों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण करा कर, राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया एवं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने पर बल दिया गया. तथा इसी क्रम में यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें. साथ-ही अपने मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें.
बैठक में हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, तहसीलदार सदर सदानन्द सरोज, तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिंह, तहसीलदार बेल्थरारोड़ के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार बेल्थरारोड़ दीपक कुमार सिंह एवं तहसीलदार रसडा के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार रसड़ा शैलेश कुमार उपस्थित रहे.
रोजगार मेले में 70 युवाओं को मिला रोजगार
बलिया. जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई बलिया में किया गया. जिसमें तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें क्वेशकॉर्पस लिमिटेड नोएडा में 41, सीडैक इंडिया लिमिटेड नोएडा में 25 तथा जियो लाइफ केयर गोरखपुर में 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. चयनित अभ्यर्थी रोजगार प्राप्त करके प्रसन्न चित्त नजर आए और उन में काफी उत्साह देखा गया. सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि शासन की तरफ से इस तरह के रोजगार मेले जनपद में आयोजित होते रहेंगे। जनपद के योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और इस रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं.
रबी फसली से पूर्व ही नहरों का कराया जाता है सिल्ट-सफाई का कार्य
बलिया. अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम चंद्र बहादुर पटेल ने बताया है कि जनपद में स्थित नहरों में सिल्ट- सफाई का कार्य केवल रबी फसली पूर्व ही कराया जाता है. साथ ही नहरों में सिल्ट सफाई कार्य से पूर्व नहरों में पानी छोड़ दिया गया है. खरीफ फसली पूर्व नहरों में सिल्ट-सफाई का कार्य नहीं कराया जाता है. इस खंड के नियंत्रणाधीन दोहरीघाट सहायक पम्प नहर प्रणाली एवं चौधरी चरण सिंह सुरहाताल पम्प नहर प्रणाली से संबंधित है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)