ईमानदारी और निष्ठा से करें अपने दायित्व का निर्वहन : शाही

  • जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया मुआयना
  • सफाई व्यवस्था में कमी,विशेष जोर देने के निर्देश

बलिया: नये जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया. सभी टेबल पर जाकर वहां के लिपिक से जरूरी जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें. अपने कक्ष में जनता की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने मुआयना किया.

डीएम ने संयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नगर निकाय, आयुध समेत हर टेबल के बाबुओं से उनके कार्यों की जानकारी ली. शौचालय में गंदगी मिलने पर हिदायत दी कि साफ-सफाई में कमी नहीं होनी चाहिए. जिनके टेबल पर गन्दगी मिली वहां के बाबू उसके जिम्मेदार होंगे. जिलाधिकारी के साथ सीआरओ प्रवरशील बरनवाल और एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव थे.

डीएम ने दिया प्राथमिकताओं का ब्यौरा

बलिया: नवागत जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा कि वास्तविक पात्रों तक लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं क्रियान्वित करने पर विशेष जोर होगा. शिकायतकर्ताओं की हर समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा.

उन्होने कहा कि अभी बलिया के बारे में काफी कुछ जानना है. उन्होंने पत्रकारों से जनपद में बेहतरी के लिए सुझाव भी लेने की बात कही. प्रेसवार्ता के दौरान सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, सीआरओ प्रवारशील बरनवाल, एएसडीएम सन्त कुमार थे.(तस्वीर प्रतीकात्मक है )

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’