- हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा लगा रहे थे यात्रा की शोभा में चार चांद
दुबहर : अखार गांव स्थित तेजेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर 25 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होने वाले रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा शनिवार की दिन मंदिर प्रांगण में बने यज्ञ मंडप से प्रारंभ हुई.
इस यात्रा में कई गांवों के लोग हाथ में कलश लेकर ‘हर हर महादेव’, ‘हर हर गंगे’ जैसे भगवान के जयकारे लगाते गंगा तट के लिए रवाना हुए.
गंगा तट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद अपने कलश में गंगाजल भरकर पुनः यज्ञ मंडप पर पहुंचे. कलश यात्रा में शामिल हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड बाजा जैसे इसकी शोभा में चार चांद लगा रहे थे.
कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में रागिनी अशोक सिंह, महानंद सिंह, वृंदा सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, रंजू सिंह, रामेश्वर सिंह, चन्द्रभान सिंह, शिवजी सिंह, बेबी सिंह, राम शेखर सिंह, सुनील सिंह, राजेश, अंजनी, बीजू, गप्पू, गोलू अनिल चौबे, नरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, बृज बिहारी दुबे, आचार्य मोहित दुबे शामिल थे.
इनके अलावा अनेक संत महात्मा भी कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.