सुखपुरा: पिछले दस दिनों से बिजली सप्लाई से महरूम करम्बर गांव के उपभोक्ताओं ने सुखपुरा बिजली सब-स्टेशन के सामने मंगलवार को सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप और गांव में बिजली सप्लाई बहाल होने पर उन्होंने एक घंटे बाद जाम समाप्त किया.
पिछले 10 दिनों से करम्बर में बिजली सप्लाई नहीं हो रही थी.इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार को सब-स्टेशन पर पहुंचकर बांसडीह-सुखपुरा मार्ग जाम कर दिया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई हुईं.
इस बीच सुखपुरा कस्बे के कई निजी विद्यालयों की छुट्टियां हो गई और उधर जाने लगे. जाम करने वालों ने स्कूली वाहन भी रोक दिये. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने लोगों को समझाया. विभाग के अधिकारियों से करम्बर गांव में बिजली सप्लाई बहाल करने का अनुरोध किया.
बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने जाम खत्म किया.चक्का जाम करने वालों में ग्राम प्रधान राजेश सिंह, अंकित सिंह, गौरव, संटू राजभर, संतोष, वकील अंसारी, राजू गुप्ता, जनार्दन वारी, राजन सिंह, भोलू सिंह आदि शामिल थे.