बैरिया : कटान और बाढ़ पीड़ितों को बसाने और मुआवजा देने की मांग को लेकर इंटक के जिलाध्य़क्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में पीड़ितों ने बैरिया तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि अगर तत्काल जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं करता है तो जनपद में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोनबरसा मौजा में गाटा संख्या 2684 पर अवैध कब्जा है. जिलाधिकारी और कमिश्नर के निर्देश के बावजूद प्रशासन कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है.
उन्होंने चेताया कि अगर तत्काल एफआईआर नहीं कराया जाता है तो मामले को उच्च न्यायालय में ले जाया जायेगा. सीओ उमेश कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने एक सप्ताह का समय मांगा. एसडीएम के आश्वासन के बाद इंटक नेता ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया.
इस अवसर पर जयराम सिंह, जयप्रकाश तिवारी, अशोक सिंह, पारसनाथ वर्मा, खजांची राय, रमेश मौर्य, बच्चा सिंह, मुन्ना यादव, दशरथ मल्लाह, संजय गोड़, छोटक धोबी, संजय राम सहित सैकड़ों कटान और बाढ़ पीड़ित मौजूद थे.