डॉ.आम्बेडकर की प्रतिमा पर छत ढालने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

रसड़ा : सरायभारती गांव स्थित अजीजपुर में डॉ. भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर छत लगाने और रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.

उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण कार्य न होने तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा. उक्त जमीन पर 20 वर्षों से स्थापित डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर ग्रामीण पूजा पाठ कर धूमधाम से जन्मदिन मनाते है.

लोगों ने कहा कि बंजर जमीन भीटा की है जिसपर बाहरी गांव के लोग भी जबरन छप्पर डालकर गाय-भैंस बांधते हैं. जब भी डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा के ऊपर छत ढालने की तैयारी की जाती है तो बाहरी लोग विरोध करने लगते हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया इससे पूर्व भी सम्बंधित अधिकारियों को पत्रक सौप कर कार्रवाई की मांग की गयी थी. कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

इस मौके पर संतोष कुमार, लालमोहन, लल्लन, लालचन्द, जयशंकर, अच्छेलाल, मीरा देवी, गीता, अनिता, बबिता देवी, सीमा, देवन्ती, शशिकला, जितेन्द्र कुमार, रविकान्त कुमार आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’