

दुबहर : क्षेत्र के उदयपुरा में स्थित सरयू जानकी मंदिर की व्यवस्थापक 104 वर्षीय जानकी देवी के निधन पर रविवार को उदयपुरा में शोक सभा का आयोजन किया गया.
शोक सभा में जानकी देवी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि जानकी देवी ने निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगी रहीं.

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय प्रधान मनीष पांडेय अक्षय वर्मा रमाकांत वर्मा रमा शंकर शिव शंकर आदि लोग भी उपस्थित थे.